February 14, 2025

आ. सं.
कानपुर।  बारादेवी फूल मंडी खाली कराने को लेकर  काफी हंगामा हो गया था। किसानों के विरोध के आगे अधिकारियों को दबे पांव पीछे भागना पड़ा था। हालांकि किसानों के विरोध करने पर प्रवर्तन दल ने हल्के बल का भी प्रयोग किया, मगर किसान पीछे नहीं हटे।
राज्य सरकार के आदेश पर कृषि उत्पादन मंडी समिति फूल मंडी को खाली कराकर इसे गल्लामंडी में शिफ्ट करा रही है। इसी को लेकर यहां के व्यापारी विरोध प्रदर्शन पर उतारू है।
फूल मंडी के किसानों का आरोप है कि मंडी समिति के सचिव शिवाला स्थित बड़ी फूल मंडी को पहले हटाने की जगह वह फुटकर व्यापारियों को शिफ्टिंग के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं, जबकि शिवाला की मंडी शहर की सबसे बड़ी मंडी है।
हम फुटकर किसान यदि गल्ला मंडी जाएंगे तो हम लोगों से शहर का कोई व्यक्ति नहीं जुड़ पाएगा। हमीरपुर मार्ग में आए दिन हादसे होते है इसलिए वहां पर जाने से सभी कतराते है।
फूलमंडी के रवि शंकर, सुरेंद्र सिंह, पंकज सैनी ने बताया कि कुछ अधिकारी इस मंडी को ये कहकर खाली करा रहे है कि ये मंडी अवैध है इसे नवीन गल्ला मंडी में शिफ्ट कीजिए। इस पर हम लोगों ने कहा कि यदि ये मंडी अवैध है, तो जो शिवाला मंडी सबसे बड़ी फूल मंडी है, उसे सबसे पहले शिफ्ट कराए। यहां 5, 10 किलो फूल बेचने वालों की संख्या अधिक है। सिर्फ इस मंडी को प्रताड़ित किया जाता है। 

शिव कुमार सैनी समेत अन्य लोग किसानों को रोक कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे है। शिव कुमार सैनी शिवाला फूल मंडी में बैठते थे और सभी व्यापारीयों से वसूली करते थे। उनके कहने पर ही मंडी समिति की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है। 
शिव कुमार सैनी फूल उत्पादक किसान एवं व्यापारी उत्थान सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष है। शिव कुमार ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से फूल का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने व्यापारियों के हित में सरकार से फूल मंडी के लिए एक जगह आवंटित करने की मांग की थी। सरकार के आदेश पर ही गल्लामंडी में जगह मिली है। यहां पर हर किसान अपना लाइसेंस बनवाकर व्यापार कर सकता है। 

2018 में मंडी समिति के तत्कालीन सचिव संजय प्रजापति, और तत्कालीन एडीएम सिटी वैभव मिश्रा ने हमारे ऊपर अवैध मंडी चलाने का मुकदमा दर्ज करवाया  था, जो अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है।
मंडी सचिव विजय वालियान ने कहा कि गल्ला मंडी में लाइसेंस के लिए जो भी आवेदन करेगा उसे दिया जाएगा। राज्य सरकार के आदेश पर ही मंडी को खाली कराया जा रहा है। सरकार द्वारा इन लोगों के लिए जगह चिन्हित की गई है। मेरा समस्त किसानों से आग्रह है कि वह गल्ला मंडी में आएं, अपना लाइसेंस बनवाए और कारोबार करे। शहर में जो भी फूल मंडी है, सभी को खाली कराया जा रहा है, किसी एक को ही खाली नहीं कराया जायगा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *