June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर। नगर के सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति 2024-25 की प्रथम उप समिति की बैठक सभापति अनुपमा जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कानपुर का अध्ययन भ्रमण पर आई समिति के सदस्यों द्वारा राजस्व विभाग एवं जिलाधिकारी के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सभापति द्वारा याचिका संख्या 1875 / 2021 के संबंध में जनपद कानपुर के नगर के बिल्हौर तहसील के ग्राम बहलोलपुर में बिना भूमि मुआवजा व नोटिस के प्रार्थी का ढाबा व फैक्ट्री तोड़े जाने के संबंध में परमल बाजपेई व अन्य निवासीगण की याचिका के निस्तारण को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पर भी चर्चा हुई कि पहले की कमेटी ने जो जांच करी थी उसका क्या निष्कर्ष निकला। इसके पश्चात समिति द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में बिल्हौर तहसील के ग्राम बहलोलपुर में बिना भूमि मुआवजा व नोटिस के प्रार्थी का ढाबा व फैक्ट्री तोड़े जाने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को जाना व परखा गया ।
उक्त बैठक में विधायक अनुपमा जायसवाल संयोजक बहराइच, विधायक अनुराग सिंह मिर्जापुर, विधायक प्रभु नारायण सिंह चंदौली, विधायक अमिताभ बाजपेई आर्य नगर कानपुर नगर ,जिलाधिकारी  जितेंद्र प्रताप सिंह कानपुर नगर,नीरज, सचिन उप सचिव विधान सभा एवं अंकिता त्रिपाठी अनुभाग अधिकारी, विधान सभा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *