April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  नवीन मार्केट में स्थित प्रसिद्ध टुंडे कबाबी रेस्तरां की किचन में अचानक आग लग गई। कोतवाली क्षेत्र के मिनी कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई। इसके बाद में लाटूश रोड से दो और फायर टेंडर बुलाए गए।घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, तुरंत ही घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी भेजी गई। फायर कर्मियों ने भयानक आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया।