April 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
सीसामऊ नाला ओवरफ्लो होने से हड़कंप मच गया। नाला ओवरफ्लो होने से ग्रीनपार्क चौराहा के आसपास सीवेज भराव हो गया। सीवर भराव होने से स्टॉक एक्सचेंज, कृष्णा टॉवर, पद्म टावर, कॉन चैंबर्स के सामने सीवर भराव हो गया। इससे ऑफिस आने-जाने वालों के साथ गुजरने वाले वाहनों को भी बहुत समस्या का सामना करना पड़ा।
सीसामऊ नाले का सीवेज जाजमऊ एसटीपी तक पहुंचाने के लिए सीवर लाइन डाली गई है। ग्रीनपार्क चौराहा होते हुए ये सीवर लाइन गुजर रही है। महाकुंभ के चलते सीसामऊ नाला गंगा में न गिरे, इसके लिए सख्ती बरती जा रही है।
नाले में सीवेज अधिक होने से शहर के अंदर से गुजर रही सीवर लाइन बार-बार ओवरफ्लो हो रही है। दिन में 2 दर्जन से अधिक बार नाला ओवरफ्लो हो जाता है।
जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल सिंह ने बताया कि जब कभी नाले में क्षमता से अधिक सीवेज आ जाता है, तो इस वजह से नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं।