November 18, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बसेन गांव में खेत से पेड़ हटाने को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक गालियां दी। 

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उसका आरोप है कि घटना के पांच दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित शोभित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के चार व्यक्ति उसके दरवाजे पर आए। उन्होंने शोभित से खेत के सामने लगाए गए पेड़ हटाने को कहा और धमकी दी कि अगर पेड़ नहीं हटाए गए तो उसे गांव में नहीं रहने दिया जाएगा।
पेड़ न हटाने पर उन्होंने शोभित के साथ जमकर मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। इस हमले में शोभित के सीने और हाथ की उंगली में चोटें आई हैं। दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। शोभित ने चौबेपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने मामले में सिर्फ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित अभी भी भय के साए में जी रहा है और दबंग उसे लगातार जातिसूचक गालियां व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

शोभित ने बताया कि वह जल्द ही पुलिस कमिश्नर को शिकायती प्रार्थना पत्र देगा।
इस संबंध में चौबेपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।