
आ स. संवाददाता
कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज 43 करोड़ की लागत से निर्माण के आधीन बिठूर सेबसु वाया खेरेश्वर मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मार्ग निर्माण का कार्य बहुत धीमा है, जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को सितंबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग निर्माण की गुणवत्ता को परखते हुए निर्देश दिए की इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए जिससे यह सड़क मार्ग काफी समय तक दुरुस्त बना रहे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता से इस मार्ग की चौड़ाई के साथ-साथ मार्ग के किनारे बनने वालीं 2 मीटर की पटरी की स्थिति को भी परखा।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तारापति नवादा, शिवराजपुर का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय के आठ अध्यापकों में से तीन छुट्टी पर है।
जिलाधिकारी ने बच्चों से अध्यापकों द्वारा पढ़ाए गए विषय पर सवाल भी पूछे। उन्होंने काफी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है,अल्युमिनियम किस धातु का अयस्क है, पीली क्रांति का संबंध किससे है, रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की इत्यादि सवाल किए। जिसका जवाब बच्चे नहीं दे पाए।जिलाधिकारी ने संबंधित विषय के टीचर के पढ़ाने की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल , रंगाई – पुताई , विद्युत की व्यवस्था के साथ-साथ कक्षा में टाइल्स व दिव्यांग शौचालय की स्थिति का भी जायजा लिया l