
आ स. संवाददाता
कानपुर। कचहरी स्थित 48 करोड़ रुपए से बन रही मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में खामियां मिली थीं। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस पार्किंग का 22 दिन पहले निरीक्षण किया था, जिसमें कमियां उजागर हुई थी। इस पर डीएम ने निर्माणदायी फर्म पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। ठेकेदार फर्म को नोटिस जारी किया गया है।
डीएम को निरीक्षण में बीम में प्लास्टिक की बोरियां, हनीकॉम्बिंग स्टाइल में बीम और प्लास्टर उखड़ा हुआ मिला। निमार्णदायी एजेंसी सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सर्वेश कुमार वर्मा ने बताया कि पार्किंग में मिली कमियों को दूर किया जा रहा है।
मल्टीलेवल पार्किंग की ठेकेदार फर्म गंगा इंफ्राबिल्ड प्रा. लि. को नोटिस जारी किया गया है। जुर्माना लगाने के लिए मुख्यालय पत्र भेजा गया है। फर्म पर करीब 5 लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।
मल्टीलेवल पार्किंग में निरीक्षण के बाद मिली खामियों की विस्तृत जांच के लिए डीएम ने एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी के अध्यक्ष एडीएम सिटी राजेश कुमार ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके बाद डीएम ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कचहरी और कलेक्ट्रेट के चारों तरफ पार्किंग की बड़ी समस्या है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी फंड से 48 करोड़ रुपए से 388 कारों और 200 बाइक पार्क करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। पार्किंग में बनी बीम तक को रिपेयर किया गया है।
गत वर्ष फरवरी-2024 में पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसके निर्माण की डेडलाइन अगस्त 2025 तक है। लेकिन डेडलाइन की तारीख से काम बहुत पीछे चल रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर के मुताबिक एक महीने में तेज गति से काम को पूरा कर दिया जाएगा।