June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सीएमओ समेत 34 लोग अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी सुबह 10:10 बजे ही सीएमओ कार्यालय पहुंच गए। यहां पर वह सबसे पहले सीएमओ के कमरे में गए। जिलाधिकारी को देखकर पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। इधर, कर्मचारियों ने आनन फानन में तुरंत फोन कर निरीक्षण की जानकारी सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी को दी।
इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया। उसमें दर्ज सभी की उपस्थिति को चेक किया। इस दौरान उनको 101 कर्मचारियों में 34 लोग अनुपस्थित मिले ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का साफ आदेश है कि सभी अधिकारी जनता दर्शन के लिए अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक जरूर बैठे और जनता की समस्याओ को सुने, इसके बावजूद अधिकारी अपनी कुर्सी से नदारद रहते है।
इसके बाद जितेंद्र प्रताप सिंह सीएमओ के कमरे से निकले और फिर वह अलग-अलग रूम में गए। उन्होंने  हर रूम में जाकर वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। इसके अलावा रजिस्टर को मेनटेन किया जा रहा है या नहीं इसको लेकर भी उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की।
जिलाधिकारी ने वहां पर कर्मचारियों को आदेश दिया कि परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सरकार स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक है। इस परिसर को तो खास तौर पर साफ सुथरा रखे।
उन्होंने बताया कि आउट सोर्सिंग में तैनात 8 कर्मचारियों में से 7 कर्मचारी अनुपस्थित थे। जितने भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं, उनका एक दिन का वेतन रोका जाएगा। अगर दोबारा भी निरीक्षण में गायब मिले तो इन लोगों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।