June 20, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह में आज कलेक्टरेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई की। 

कलेक्ट्रेट में हुई इस जनसुनवाई के दौरान रावतपुर गांव के निवासी सर्वेश कुमार सिंह राठौर ने शिकायत दर्ज करवाई  कि वह पिछड़ा वर्ग और 100 प्रतिशत विकलांग श्रेणी से संबंधित है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महावीर नगर एक्सटेंशन में आवंटित प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हेतु भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर आवंटी का अटैचमेंट सामान्य वर्ग की श्रेणी में प्रदर्शित हो रहा है। इसलिए आवंटी उक्त प्रॉपर्टी की समस्त किस्ते समय से जमा करने के बाद भी आज तक रजिस्ट्री नहीं करा पा रहा है।

जिलाधिकारी ने इस मामले में  संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने के साथ-साथ दूरभाष पर इस मामले के शीघ्र निस्तारण हेतु वार्ता की।

इस मामले में जिलाधिकारी की सक्रियता से शिकायत करने से 1 घंटे बाद ही शिकायतकर्ता आवंटी का अटैचमेंट एमआईएस पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग में प्रदर्शित हो गया।

सर्वेश कुमार सिंह राठौर का कहना है इस कार्य के लिए  उसे विगत 4 वर्षों से कई बार पत्र व्यवहार करना पड़ा, लेकिन मेरा काम आज हो पाया है ।