
आ स. संवाददाता
कानपुर। एक दबंग परिवार ने दलित युवती के साथ मारपीट की। दबंगों ने दलित युवती के घर के बाहर कूड़ा फेंका। उसके विरोध करने पर मारपीट की और धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट से आदेश होने के बाद नजीराबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सरोजनी नगर निवासी महिला के मुताबिक इलाके में सौरभ शुक्ला, पवन कुमार गौतम, सुधीर गौतम उर्फ बद्री और अमित वर्मा रहते हैं। महिला के मुताबिक आरोपी आए दिन उसके घर के बाहर कूड़ा करकट फेंकते थे। इतनी गंदगी फैला देते कि घर में रहना दुश्वार हो गया था। पीड़िता ने इसका कई बार विरोध किया। जिसे लेकर आरोपी लड़ने पर अमादा हो जाते थे।
महिला के मुताबिक जब वो घर पर अकेली थी। इसी दौरान सभी आरोपी उसके दरवाजे पहुंच गए उसे जातिसूचक शब्दों में गालिया देने लगे। इसके बाद उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे कहा कि तू गंदगी की शिकायत मेयर के यहां करने जाती है। तुझे ज्यादा मच्छर काटते हैं। इसपर दूसरे आरोपी ने कहा मार दो इसे। इसके बाद आरोपी उसके घर में घुस गए और लात घूंसों, डंडों से बेरहमी से पीटा। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसे बैडटच किया। उसके कपड़े फाड़ दिए। जब वो रोने चिल्लाने लगी। तब आसपास के लोग आ गए। इस पर आरोपियों ने धमकी दी कि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों का जखीरा लिए घूमते हैं। उनके साथ मिलकर सबक सिखा देंगे।
इंस्पेक्टर नजीराबाद राज केसर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें जांच करने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।