January 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
पुलिस नए साल पर होने वाले जश्न से पहले सुरक्षा व्यवस्था और हुडदंगियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। देर रात गंगा बैराज पर नवाबगंज थाना पुलिस ने चार पहिया वाहनों की चेकिंग की इसके साथ ही कई गाड़ियों की ब्लैक फिल्म भी हटवाईं। कारो में शराब मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात तकरीबन 10 बजे से उन्नाव की तरफ लगे बॉर्डर पर  चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। दो पहिया वाहनो के साथ कारों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। वाहन चलाने वालों को  नियंत्रित गाड़ी चलाने के निर्देश दिए।
कई गाड़ियों में ब्लैक फिल्म लगे होने के चलते उनके शीशे से ब्लैक फिल्म हटावाई गई। इसके साथ ही कार में तलाशी के दौरान शराब मिली तो तो पूछताछ की गई। इसके साथी वैधानिक कार्रवाई भी की गई।
नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शहर के 40 अलग-अलग स्थानों पर आयोजकों ने पुलिस से अनुमति ली है। इसके लिए सुरक्षा का खाका पुलिस ने तैयार कर लिया है। वहीं  हुड़दंग करने वालों को लेकर भी अलग से प्लान बनाया गया है। अगर किसी ने कार में बार बनाया और शराब पीकर वाहन चलाया, तो उसकी रात हवालात में कटेगी। पुलिस ने शहर में सड़क से धार्मिक स्थलों और पिकिनक स्पॉट तक सुरक्षा का खाका तैयार किया है। पुलिस 31 दिसंबर को दिन में ही सड़क पर उतर आएगी और देर रात तक मुस्तैद रहेगी ।