March 20, 2025

आ स. संवाददाता  

कानपुर। दो दिनों से लापता युवक का शव नहर में बहते पाया गया जिसकी शिनाख्त एक नशेडी के रूप में की गयी। उसके शव मिलने से क्षेत्र में हडकम्प  मचा रहा,माना जा रहा है कि युवक भांग के नशे में था जिसके चलते वह अपने को संभाल नही पाया और नहर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में महादेव नगर गांव में नहर में नशेड़ी युवक का शव रविवार सुबह पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मौके पर फील्ड यूनिट ने भी पहुंचकर जानकारी बटोरी। पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि गोविंद नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी सुनील 35 वर्ष पुत्र रघुवीर प्राइवेट कम करके किसी तरह अपना भरण—पोषण करता था। युवक के पिता का कहना है घर से दो दिन पूर्व भाग खाने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। वो अक्सर एक दो दिन के लिये गायब हो जाता था इसलिए रिपोर्ट नही दर्ज कराई की आ जायेगा लेकिन उसे प्रतिदिन भांग खाने की लत लग गई और नशेड़ी निकल गया। जिससे उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। अधिकतर वह घर से रात में भांग की गोली खाने के लिए निकल जाता था और देर रात वापस लौटता था। इसी क्रम में वह 18 अक्टूबर की रात निकला और वापस घर नहीं पहुंचा। रविवार सुबह गांव में स्थित नहर में उसका शव आस—पास के लोगों ने देखा तो पुलिस एवं परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही परिजन एवं पुलिस पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। पुलिस परिवार से तहरी लेकर पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टएमार्टम के लिए भेज दिया है।