
संवाददाता
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर नेताजी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला गिर गई। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरने से पहले रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई शिवनरेश यादव ने तत्परता दिखाते हुए महिला की जान बचाई। महज 7 सेकेंड में महिला की जान एएसआई ने बचा ली। इस दौरान एएसआई यादव खुद भी प्लेटफार्म पर गिर गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, घटना सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस के ठहराव के बाद हुई। महिला बी 2 कोच से कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी थी और ट्रेन के रवाना होने पर चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। एएसआई शिवनरेश यादव ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन महिला नहीं मानी और चढ़ने के दौरान संतुलन खोकर गिर गई।
महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिरने ही वाली थी कि एएसआई यादव ने तुरंत दौड़कर उनका हाथ पकड़कर ऊपर खींच लिया। इस बचाव अभियान में एएसआई यादव भी प्लेटफार्म पर गिर गए। मौके पर मौजूद मेरी सहेली स्टाफ की एलसीटी मिथिलेश और एलसीटी रेखा ने भी महिला की मदद की।
सेंट्रल स्टेशन पर मौजूद क्लीनिक से डॉ. रंजीत और उनके स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर महिला का प्राथमिक उपचार किया। महिला को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई थीं। महिला की पहचान प्रदीप्ता चक्रबर्ती पत्नी देबाशीश चक्रबर्ती, निवासी हरिदेवपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। वह चंडीगढ़ से हावड़ा तक यात्रा कर रही थीं।
घटना के दौरान महिला का छोटा भाई निलय मुखर्जी मौके पर पहुंचा। चूंकि महिला को गंभीर चोटें नहीं आई थीं, इसलिए उनके भाई के अनुरोध पर उन्हें जाने दिया गया। महिला अपने भाई के साथ उसी ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।





