
संवाददाता
कानपुर। मुहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा और महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने सरसौल कस्बा स्थित इमामबाड़े का निरीक्षण किया।
एसडीएम मिश्रा ने कहा कि ताजियों की ऊंचाई मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि रास्तों में बिजली के तारों या अन्य बाधाओं का आकलन पहले से कर लिया जाए। जुलूस मार्गों और आसपास की छतों पर पत्थर, ईंट, खाली बोतलें या कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं रखी जाएगी।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि ताजिया पुराने निर्धारित मार्ग से ही निकाली जाएगी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान सरसौल चौकी प्रभारी सहित एसआई रवि शंकर, आशीष, विष्णु कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।