December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। अभी पंद्रह दिन भी नहीं बीते है कि दोबारा नगर के रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज कल्याणपुर में छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं ने इंस्टिट्यूट के प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रवेश के समय काफी शर्तें बताई गई थी, लेकिन शर्तो के मुताबिक कोई काम नहीं हो रहा है और छात्रों पर अलग-अलग तरह से दबाव बनाए जा रहे हैं, जिससे कि हम लोग काफी परेशान है।
कुछ ही दिन पहले छात्र-छात्राओं ने इन  ही आरोपो को  लगाते हुए इंस्टिट्यूट में जमकर हंगामा किया था। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया था।
हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि हमने  पहले भी कल्याणपुर पुलिस को लिखित रूप से शिकायत दी गई थी जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रवेश के समय प्रबंधको द्वारा कहा गया था कि डिप्लोमा पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्राए उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस/एमडी डाक्टरों के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और अपनी प्रयोगशाला भी खोल सकते हैं।

इंस्टिट्यूट के प्रबंधन ने इसके अलावा कहा था कि छात्रों को छः माह का अनुभव प्रमाण पत्र कॉलेज द्वारा दिया जाएगा तथा सभी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जायगी। विद्यार्थियों का रीजेंसी अस्पताल में प्लेसमेंट पढ़ाई के अनुसार होगा तथा सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज की प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कराया जाएगा ।
हंगामा करने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप था कि जब प्रधानाचार्य से इस मामले की शिकायत करके उनसे पंजीकरण की फोटो कॉपी मांगी गई तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से एक खाली स्टांप पेपर में साइन भी कर लिए। उस स्टांप पेपर का क्या किया गया, छात्रों को यह भी नहीं बताया गया।