September 15, 2024
कानपुर। नगर विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने उसके आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव को ज्ञापन देने वाले छात्र नेताओं ने यह साफ तौर इंगित किया है किे कानपुर विश्वविद्यालय के बगल से जाने वाली बरसाईतपुर वाली रोड पर रामा डेंटल कॉलेज स्थित है। उस सडक के किनारे दोनों ओर पर अतिक्रमण कर लोगों ने पक्की दुकाने बना ली है। अब वहां पर नशेबाजों का भी अड्‌डा लगने लगा है। उस अतिक्रमण को हटवाने का काम तेजी से किया जाए ताकि उस रास्ते पर आने जाने वाली छात्राओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड सके। छात्र नेता अभिजीत राय ने बताया कि वहां पर अवैध दुकानें व गुमटी खोली हैं, जोकि टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) अधिनियम 2003 के नियमों का खुला उल्लंघन भी कर रहे हैं। सड़क के ठीक बगल में कानपुर विश्वविद्यालय है और वहीं खुले आम दिन में नशेबाजी भी होती है।थोड़ी दूर पर जिज्ञासु इंटर कॉलेज है। यहां सैकड़ों नाबालिक छात्र छात्राएं पठन-पाठन कर रहे हैं। सरकार के नियमों स्कूल, कॉलेजों की 100 मीटर परिधि में तंबाकू व गुटखा नहीं बिकेगालेकिन वहां अवैध तरीके से बिक रहा है। छात्र-छात्राओं के सामने ही लोग नशीली पदार्थों का प्रयोग करते हैं। धूम्रपान करते हुए छात्राओं को छेड़ने का भी मामला संज्ञान में आया है, जिससे उनके मस्तिष्क पर भी बहुत गलत असर हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि जिज्ञासु इंटर कॉलेज के आस पास की नशे की दुकानें और अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। कई दुकान वाले तो ईट सीमेंट लगाकर कब्जा किए हुए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इस रोड पर सुनिश्चित किया जाए की जाम ना लगे और कम उम्र के छात्रों के समक्ष नशीली पदार्थों का सेवन ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *