December 3, 2024
कानपुर। कोलकाता में रेजिडेन्ट डाक्टर के साथ हुए अमानवीय व्यावहार से क्षुब्द  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंक दिया ।कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप के बाद हुई हत्या को लेकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार और इंस्पेक्टर को सौंपा है।घाटमपुर नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ममता सरकार इस्तीफा दो के नारे लगाए। पुतला जलाने के बाद कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए नगर स्थित तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। घाटमपुर नायब तहसीलदार शिवम चंद्र मिश्रा और इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर पत्र सौंपा।कार्यकर्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहें। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रेप मामलों को लेकर कड़े कानून बनने चाहिए।