आ स. संवाददाता
कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर के स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों को ठंड से बचाने के इंतजाम किए गए है। वार्ड की गैलरी की सभी खिड़कियों और दरवाजों को लाल मैट से ढका गया है, ताकि ठंडी हवा अंदर तक न आ सके। साथ ही गैलरी में रहने वाले तिमारदारों को भी ठंड से राहत महसूस हो।
अस्पताल की पूरी गैलरी में जाली वाली खिड़कियां लगी हैं। इस लिए यहां से ठंडी हवा ज्यादा आती हैं। वार्डो में भी जितनी खिड़की लगी है उन्हें भी ढक दिया गया है । बता दें कि लेबर रूम और आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों के तिमारदारों को बाहर गैलरी में ही समय बिताना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हीं को होती है। इसलिए पूरी गैलरी को कवर कर दिया गया है।
स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों को नए कंबल का वितरण समाज सेवी संस्थाओं की मदद से कराया गया है। ये कंबल मरीजों को इस ठंड में काफी राहत देंगे। वार्ड में मरीज और उनके नवजात बच्चे रहते है, इसलिए हीटर का प्रयोग वार्ड में नहीं किया जाता है।
डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि ठंड में नवजात बच्चों को सुरक्षित रखना ज्यादा जरूरी है। इसलिए लेबर रूम में ठंड से बचाव के लिए ज्यादा इंतजाम किए गए हैं। यहां पर इन दिनों डॉक्टरों को भी काफी संभल कर काम करना होता है। डाक्टर ठंड से आकर सीधे बच्चों को नहीं टच कर सकते हैं। वहीं, मां को भी बताया गया है कि बच्चे को किस तरह से संभालकर रखना है।