February 7, 2025

आ. सं.
कानपुर।  महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। रविवार रात से सोमवार रात तक कुल 550 बसें प्रयागराज के लिए चलाई गई है । किदवईनगर बस डिपो के एआरएम सुनीत अग्रवाल के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए झकरकटी, चुन्नीगंज और ग्रीन सिटी बस स्टॉप पर विशेष इंतजाम किए गए है ।
बस अड्डों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटरो की व्यवस्था की गई है । यात्रियों के लिए गोविंदपुरी में चार बसें नियुक्त की गई । किसी भी विशेष आवश्यकता पर अतिरिक्त बसें भी उपलब्ध रहीं । 
रेलवे की ओर से भी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है । प्रयागराज के लिए सोमवार को कई प्रमुख ट्रेनें चली, जिनमें ऊंचाहार एक्सप्रेस (5:35), ब्रह्मपुत्र मेल (5:35), चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी एक्सप्रेस (6:45), गोविंदपुरी बांदा प्रयागराज रिंग रेल (7:30), वंदे भारत एक्सप्रेस (9:10 और 12:10), कालिंदी एक्सप्रेस (9:30), जम्मू मेल (9:30), हावड़ा एक्सप्रेस (3:10) और नेता जी एक्सप्रेस (3:55) शामिल रहीं । प्रयागराज जाने वाले यात्री अपनी सुविधानुसार बस या रेल मार्ग का चयन करके महाकुंभ में शामिल होने के लिए गए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *