आ. सं.
कानपुर। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। रविवार रात से सोमवार रात तक कुल 550 बसें प्रयागराज के लिए चलाई गई है । किदवईनगर बस डिपो के एआरएम सुनीत अग्रवाल के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए झकरकटी, चुन्नीगंज और ग्रीन सिटी बस स्टॉप पर विशेष इंतजाम किए गए है ।
बस अड्डों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटरो की व्यवस्था की गई है । यात्रियों के लिए गोविंदपुरी में चार बसें नियुक्त की गई । किसी भी विशेष आवश्यकता पर अतिरिक्त बसें भी उपलब्ध रहीं ।
रेलवे की ओर से भी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है । प्रयागराज के लिए सोमवार को कई प्रमुख ट्रेनें चली, जिनमें ऊंचाहार एक्सप्रेस (5:35), ब्रह्मपुत्र मेल (5:35), चित्रकूट धाम कर्वी इंटरसिटी एक्सप्रेस (6:45), गोविंदपुरी बांदा प्रयागराज रिंग रेल (7:30), वंदे भारत एक्सप्रेस (9:10 और 12:10), कालिंदी एक्सप्रेस (9:30), जम्मू मेल (9:30), हावड़ा एक्सप्रेस (3:10) और नेता जी एक्सप्रेस (3:55) शामिल रहीं । प्रयागराज जाने वाले यात्री अपनी सुविधानुसार बस या रेल मार्ग का चयन करके महाकुंभ में शामिल होने के लिए गए ।
