June 20, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चकेरी क्षेत्र स्थित शिवकटरा इलाके में एक स्कूटी सवार युवक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला दूर सड़क पर जा कर गिरी। चोट लगने से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है। इस मामले में महिला के बेटे ने चकेरी थाने में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
शिवकटरा निवासी दीपक कुमार प्राइवेट कर्मी है। उसके मुताबिक उनकी मां सावित्री देवी सड़क पर जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने मां को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां उछलकर दूर सड़क पर जा गिरी। सड़क पर गिरने के कारण उनके गम्भीर चोट आ गई। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। दीपक के मुताबिक स्कूटी सवार अत्यधिक स्पीड में था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसकी फुटेज मंगलवार को सामने आई है।
इस मामले में दीपक ने चकेरी थाने में तहरीर दी है। 

इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवक को उठाकर पूछताछ की जा रही है। स्कूटी को भी जब्त किया गया है, मामले में तहरीर मिल चुकी है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।