December 3, 2024

कानपुर। प्रदेश पुलिस की कानून व्यवस्था पर चोट करते हुए निडर शातिर अपराधियों ने अपने बुलन्द  हौसले दिखाते हुए पेट्रोल पम्प को अपना निशाना बना डाला। कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर नगर के शिवराजपुर में एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों से नकदी लूट ली और साथ ही आरोपी मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए। यही नही लॉकर में रखे लगभग 36 हजार की नगदी पर भी उन्होंने अपने हाथ साफ कर डाले। पेट्रोल पम्प पर लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी लेकिन अपराधियों को पकडने में सफलता नही मिल सकी।बतातें चलें कि नगर के किदवई नगर  निवासी सिद्धार्थ मिश्रा का शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बीरामऊ गांव में उनका पेट्रोल पंप है। गुरुवार रात पंप पर तीन कर्मचारी, थाना क्षेत्र के गुड़रा गांव निवासी राहुल सिंह, दुर्गापुर निवासी दिनेश मिश्रा और चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव निवासी जगरूक कुरील अपनी डयूटी पर मुस्तैरद थे। देर रात लगभग 12 बजे बाइक से पहुंचे दो युवकों ने बाहर मशीन पर मौजूद राहुल सिंह के अचानक तमंचा लगा दिया। धमकाते हुए उससे चाबी लेकर लॉकर में रखें लगभग छत्तीस रुपए व उसके पास मौजूद मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कर्मचारियों ने मामले की सूचना पेट्रोल पंप संचालक और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि पेट्रोल पंप का संचालन अभी कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया था। निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा न हो पाने के कारण पेट्रोल पंप पर अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं। वहीं पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर उसका खुलासा कर दिया जाएगा।