
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए 200 एसी, साधारण और शटल बसें प्रयागराज के लिए रवाना कर दी गईं। इस कारण लखनऊ, दिल्ली, आगरा और मेरठ मार्गों पर बसों की संख्या में कमी आ गई है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार यह स्थिति 5 फरवरी तक बनी रहेगी।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरों में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की कुल 98 बसों में से 75 बसें पहले ही कुंभ के लिए भेजी जा चुकी हैं, जिससे वर्तमान में केवल 20 बसें ही सेवा में हैं।
यह कदम महाकुंभ में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।