आ स. संवाददाता
कानपुर। अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे उत्तर प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम ने इस साल के रणजी सत्र के बाकी बचे दो मैचों के लिए रिजर्व खिलाडियों को मौका दिया गया है। रविवार को घोषित टीम में कई सीनियर खिलाडियों को आराम का मौका दे दिया गया है जबकि कुछ खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। यही नही चयनकर्ताओं ने प्रदेश की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान तो किया ही साथ ही 3 नेट गेंदबाजों को शामिल किए जाने का कारनामा भी दोहराने से कोई कोर कसर नही छोडी। बताते चलें कि पहले ही टीम के गेंदबाज अंकित राजपूत ने टीम से किनारा कर गेंदबाजी के पैनेपन को कम कर दिया था। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 17 सदस्यीय टीम की रविवार को घोषणा की गई। तीन खिलाड़ियों का चयन नेट बॉलर के रूप में किया गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने दी। पहले चरण के पांच मुकाबलों में उप्र एक भी जीत नहीं सका। एक हार और चार ड्रॉ के साथ टीम ग्रुप सी में छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। दूसरे चरण में पहला मैच टीम बिहार से खेलेगी। यूपी को पहला मुकाबला पटना में बिहार के खिलाफ 23 से 26 जनवरी और दूसरा मुकाबला इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ 30 जनवरी से दो फरवरी तक खेलना है। यूपी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिकू सिंह और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भारतीय टी-20 टीम में शामिल हैं। ऐसे में टीम का दारोमदार युवा खिलाड़ियों पर होगा। खासतौर पर लखनऊ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी को यूपी से खेलने का मौका मिल सकता है। टीम के दूसरे लेग स्पिनर विप्रज निगम वर्तमान में कैंप से नहीं जुड़े है।.टीम : आर्यन जुयाल (कप्तान), माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, रितुराज शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, आदित्य शर्मा, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, जीशान अंसारी, शिवम मावी, कार्तिक त्यागी, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी और कार्तिकेय जायसवाल।