
आ स. संवाददाता
कानपुर। जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत कुमार पांडेय ने झंडारोहण किया। डा. पांडेय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है एवं हमारे कर्तव्यों का निर्धारण करता है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस संविधान से पूर्व हमारे देश में एक सनातन धर्म का संविधान था, जो संपूर्ण देश को अखंडता व अक्षुण्णता प्रदान करता था। जिसे हम सनातन के रूप में जानते हैं। मौजूदा समय में बहुत आवश्यकता है कि हम संविधान व सनातन सिद्धांतों को साथ लेकर चलें। अक्सर देखा जाता है कि हम बचपन में बड़े अच्छे सपने देखते हैं, लेकिन समय के साथ वह सपने धूमिल होने लगते हैं। भौतिकता की दौड़ में हम अपने सनातन सिद्धांतों को न भूलें। जीवन में हम कुछ भी बनें, लेकिन अच्छे मानव बने रहना आवश्यक है।
जहां भी मानवता की सेवा करने का मौका मिले, वहां आगे बढ़ कर कार्य करें। समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना है। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद आलोक पांडेय ने कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए अनेक लोगों ने बलिदान दिए। स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र के संचालन के लिए संविधान का निर्माण किया गया। जो बिना धर्म जाति आदि के भेदभाव के सबको समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।