कानपुर। रविवार से शुरु हो रही वेटर्न्स क्रिकेट की टी-टवेन्टी प्रतियोगिता के लिए नगर की टीम का ऐलान शनिवार को किया गया जिसमें कमान एक बार फिर से पुराने चेहरे पर भरोसा जताते हुए रजनीश श्रीवास्तव को सौंपी गयी है। टीम में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के अलावा ऑलराउन्डर खिलाडियों का समायोजन किया गया है। ये जानकारी कानपुर वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जफर आलम खान ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर जिला क्रिकेट लीग स्व. डॉ. गौर हरि सिंघानिया जिला क्रिकेट लीग 6 अक्तूबर से शुरु हो रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के अलग-अलग शहरों में खेली जाएगी। कानपुर नगर में पूल-बी का पहला मैच कानपुर की वेटर्न टीम और हरदोई के वेटनर्स के खिलाफ खेला जायगा। रविवार को डीएवी मैदान पर सुबह दस बजे से लीग का पहला मैच खेला जाएगा जिसका शुभारंभ यूपीसीए की अपेक्स कमेटी के सदस्य व पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रू करेंगे।
हरदोई के खिलाफ कानपुर वेटर्न की चुनी गयी टीम इस प्रकार है,जिसमें कप्तान रजनीश श्रीवास्तव , राकेश शर्मा, शैलेंद्र शुक्ला, अनिल कुमार, आनंद बिहारी, सीवी सिंह, आशीष बाजपेयी, प्रमोद पाटिल, गोपाल सिंह, सुशील राय, प्रकाश चावला, अभिषेक शर्मा, वैभव, प्रह्लाद सिंह, हैं जबकि टीम मैनेजर एहसन इमरान व कोच बीएस निगम नियुक्त किए गए हैं।