November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
ग्रीनपार्क में भारत-ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज का रोमांच चरम पर है और दर्शकों का जोश बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी गदगद कर गया।  

दूसरे वनडे के दौरान मुख्य अतिथि रहे राजीव शुक्ला ने संकेत दिए कि यहां शानदार प्रदर्शन करने वाले दो-तीन खिलाड़ियों को 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है।
उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने की उम्मीद जताई हैं। हालांकि अंतिम फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ते हुए शुक्ला ने साफ किया कि टैलेंट को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कानपुर आने पर परमट मंदिर के दर्शन भी किए।
एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर राजीव शुक्ला ने जवाब देने से इंकार किया। उन्होंने केवल इतना कहा कि यह मामला अब आईसीसी के पास है और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय आने वाला है।
हजारों दर्शकों से भरे ग्रीन पार्क को देखकर राजीव शुक्ला ने कहा कि कानपुर में मैच कराने को लेकर हमेशा से ही मेरी प्राथमिकता रही है, लेकिन यहां कई व्यावहारिक दिक्कतें सामने आती हैं।
उन्होंने कहा कि कानपुर में बड़े होटलों की कमी है, रात में फ्लाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है, स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कमजोर है और बैठने की क्षमता भी सीमित है।
इन्हीं कारणों से लखनऊ के इकाना स्टेडियम को प्राथमिकता देनी पड़ती है। वहां ये समस्याएं नहीं हैं, इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच वहां ज्यादा आसानी से हो पाते हैं।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बोर्ड ने इस बार से नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब अंडर-19 का कोई भी खिलाड़ी, बोर्ड की ट्रॉफी खेले बिना आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकेगा।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस बार वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में दिखे। अब ऐसा दोबारा संभव नहीं होगा, क्योंकि पहले खिलाड़ियों को बोर्ड की ट्राफियों से गुजरना होगा।
उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को विशेष महत्व दिया जाएगा, जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के कम से कम 14 मैच खेल चुके होंगे, उन्हें एक करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने ने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के महत्व से जोड़ना है।
हाल ही में यूपीसीए के नाम और लोगो को लेकर नया विवाद खड़ा हुआ था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव शुक्ला ने साफ किया कि यूपीसीए बीसीसीआई की बॉडी है और यह वर्षों से मान्यता प्राप्त संस्था है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग नया संघ बनाकर लोगो का दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट दोनों ही यूपीसीए के पक्ष में पहले ही फैसला दे चुके हैं।
राजीव शुक्ला ने ये भी बताया कि वाराणसी में नया क्रिकेट स्टेडियम लगभग 80 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है। उम्मीद है कि अगले साल से वहां भी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी शुरू हो जाएगी।
यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव के कार्यकाल को लेकर उठ रही चर्चाओं को भी राजीव शुक्ला ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की एजीएम इस बार देर से हुई, इसी कारण यूपीसीए की एजीएम भी अब तक नहीं हो पाई है। संभव है कि यह 30 अक्टूबर को हो सकती है, लेकिन तब तक अरविंद श्रीवास्तव ही यूपीसीए के सचिव बने रहेंगे।