June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
रेल यात्रियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण सूचना है। एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह ने जानकारी दी है कि राप्ती सागर एक्सप्रेस की सेवाएं कुछ दिनों के लिए रद्द रहेंगी।
ट्रेन संख्या 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस 14 और 16 फरवरी को तथा इसकी डाउन ट्रेन 12512 भी 18 और 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से नहीं चलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि जिन लोगों ने इन तिथियों के लिए अग्रिम बुकिंग करा रखी है, वे अपने टिकट तत्काल रद्द करा लें।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा टिकट कैंसिलेशन की सुविधा ऑनलाइन और काउंटर दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से टिकट रद्द करा सकते हैं।