December 3, 2024

आ.स.संवाददाता  

कानपुर। शुक्रवार को शहर के प्रसिद्ध एसएनके पान मसाला कारोबारी पर, कर चोरी को लेकर उसके घर समेत कई ठिकानों पर प्रदेश की जीएसटी और मुम्बई से आयी टीम ने संयुक्तर छापेमारी की। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पान मसाला फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई से वहां पर अन्य फैक्ट्रियों के कर्मचारियों और मालिकों के बीच हडकम्प मचा रहा। शुक्रवार को यहां पहुंची प्रदेश जीएसटी के साथ मुम्बई की टीम ने कंपनी के कई जरूरी कागजात अपने कब्जे में लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी मसाला कारोबारी की ओर से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने की शिकायत पर की गई है। सूत्रों के अनुसार पनकी इलाके में एसएनके ब्रांड की पान मसाला कंपनी की फैक्ट्री संचालित है। सीजीएसटी की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की बताया जा रहा है कि टैक्स की चोरी के इनपुट पर मुंबई से आई टीम पनकी स्थित फैक्ट्री पहुंची, जहां टीम छापेमारी की कार्रवाई की गयी। हालांकि अभी तक कितने की चोरी की गयी है उसका अन्दाजा नही लग पाया है। बताया जा रहा है कि स्वरूप नगर स्थित पान मसाला कंपनी के मालिक नवीन कुरेले के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है। टैक्स चोरी को लेकर कंपनी के मैनेजर से भी टीम पूछताछ की है।जानकारी सामने आई है कि जीएसटी की टीमें करीब 30 दिन से कारोबारी की डिटेल जुटा रही थीं। शुक्रवार सुबह कार्यालय और घर पहुंचने के बाद टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त करा लिये हैं। स्वरूप नगर स्थित नवीन कुरेले के आलीशान घर पर भी छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में लगभग 7 दिन पूर्व ही कुरेले परिवार ने नए घर में गृहप्रवेश किया है। आधुनिक तरीके से बनाये इस घर की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए आंकी गयी है।