—पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने कार्यवाही न करने का लगाया आरोप।
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर की एक घटना में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों के लापता होने पर परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही थी। जब बच्चों के लापता होने की घटना की खबर क्षेत्र में फैलने लगी। तब मौके पर एसआई और पुलिस टीम ने जाकर पूछताछ की है। लेकिन पांच दिन हो जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली हैं, दोनो छात्रों के एक साथ लापता होने के बाद पुलिस को कोई सुराग अभी तक नहीं मिल सका है।
कल्याणपुर के देवी सहाय नगर निवासी रवि कुमार का बेटा आदर्श कक्षा 6 का छात्र है। परीक्षा देकर स्कूल से लौटने के बाद घर पहुंचे आदर्श को उसके बाबा देवी प्रसाद ने फोन कर बाइक लेकर आईआईटी गेट पर बुलाया था। आदर्श अपने एक दोस्त अभिनव के साथ गया था। यहां से वह अपने काम पर चले गए लेकिन देर रात तक आदर्श अपने घर नहीं पहुंचा।
दूसरे मामले में आईआईटी सोसाइटी में रहने वाले अंकित सिंह का बेटा कृष्णा कक्षा आठ का छात्र है। वह दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद घर से लोवर टीशर्ट पहनकर निकला था। आदर्श और उनका बेटा कृष्णा बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों शाम को करीब 7 बजे दोनो मिले। इसके बाद दोनों लापता हो गए। दोनों पीड़ित परिवारों ने एक बाबा और युवक पर अपहरण की आशंका जाहिर की है। जिसके बाद पुलिस ने दर्जन भर लोगों को उठाकर पूछताछ की। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद गुमशुदा आदर्श के बाबा देवी प्रसाद की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों बच्चों की तलाश में पुलिस की दो टीमें पांच किलोमीटर तक के तकरीबन 40 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी है। एक स्थान पर दोनों बच्चे दिखे हैं, लेकिन इसके आगे कहीं फुटेज में कैद नहीं हुए हैं। जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा। इंस्पेक्टर के मुताबिक जल्द से जल्द बच्चों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।