
आ स. संवाददाता
कानपुर। भीषण गर्मी से जनता के बचाव को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कड़ी धूप से बचाव के लिए चौराहों को छायादार बनाया जाएगा। चौराहों को ग्रीनकवर से ढका जाएगा, जिससे राहगीर कड़ी धूप से बच सकें।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए प्लानिंग पूरी कर ली गई है। टाटमिल, परेड, बड़ा चौराहा, किदवई नगर, विजय नगर, फजलगंज, झकरकटी समेत करीब 30 से 35 चौराहों पर ग्रीनकवर लगाया जाएगा। इसके लिए विज्ञापन एजेंसी की भी मदद ली जाएगी।
गर्मी से बचाव के लिए हैलट, बस स्टैंड, उर्सला, रेलवे स्टेशन समेत करीब 50 जगहों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। कई स्थानों पर प्याऊ भी लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को गर्मी में पीने के पानी की कमी न हो। बता दें कि इस बार मौसम विभाग ने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई है।
गर्मी से बचाव के लिए लोगों को इस बार चौराहों पर अलर्ट भी किया जाएगा। इसमें अगले 2 दिनों तक तापमान कैसा रहेगा, इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
स्मार्ट सिटी के तहत चौराहों पर पीए सिस्टम से अलर्ट जारी किया जाएगा। रेड अलर्ट की वार्निंग दो दिन पहले ही अनाउंसमेंट के जरिए दी जाएगी। इसके अलावा कूड़ा गाड़ियों में लगे स्पीकर सिस्टम से भी गर्मी को लेकर अलर्ट किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को लेकर नगर निगम, जलकल, जिला पंचायत, पुलिस कमिश्नरेट समेत सभी विभागों से रिपोर्ट तलब की है।
एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि तहसील से लेकर नगर निगम तक सभी विभागों से 3 फॉर्मेट में रिपोर्ट मांगी गई है। पेयजल आपूर्ति, छायादार स्थान व टैंकर जियो लोकेशन के साथ डिटेल मांगी गई है।