June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
महाराजपुर में एक परिवार पर पड़ोसियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। सिकठिया गांव में हुई इस वारदात में दो गर्भवती महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पीड़ित अरुण गोस्वामी के अनुसार वह बीमार पिता राजेंद्र की देखभाल कर रहे थे, तभी पड़ोसी लवकुश, अल्लू बाबा, दुलारी, सुष्मिता और कौशिल्या ने घर में घुसकर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और फरसा से हमला कर दिया। हमलावरों ने अरुण की गर्भवती पत्नी और गर्भवती बहन पर भी हमला किया। बचाव में आई मां और छोटी बहन को भी बेरहमी से पीटा गया।
पीड़ित का आरोप है कि मुख्य आरोपी लवकुश पहले भी कई बार बुरी नियत से घर में घुस चुका है और शराब के नशे में गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देता रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।