आ स. संवाददाता
कानपुर। महाकुंभ के चलते हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव है। इसलिए अब हाईवे पर वाहन चालकों की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाहनों को हादसे से बचाने के लिए कानपुर की पनकी पुलिस ने हाईवे पर रांग साइड वाहनों की वजह से रोजाना हादसे और मौतों को देखते हुए एक्शन लिया है। रांग साइड आ रहे ट्रक चालक के खिलाफ दरोगा ने खुद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही ट्रक को सीज कर दिया गया है।
पनकी थानेदार का कहना है कि महाकुंभ के चलते हाईवे पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव है, रांग साइड वाहन से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस वजह से रांग साइड आने वाले वाहनों के खिलाफ एफआईआर करने और सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ की वजह से हाईवे पर यातायात का लगातार दबाव बना हुआ है। इस वजह से पनकी से लेकर भौती तक हाईवे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
पनकी थाने में तैनात दरोगा सत्यपाल सिंह और शैलेंद्र कुमार राजौरिया रात को भौती बाईपास के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रक चालक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी ट्रक को विपरीत दिशा से चलाकर ला रहा था। इस वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया था। इसके साथ ही रांग साइड ट्रक लाने की वजह से हादसे की भी संभावना बनी हुई थी। अगर कोई हादसा होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। आए दिन रांग साइड ट्रकों की वजह से भौती हाईवे पर हादसे होते रहते हैं।
ट्रक को हाईवे के किनारे रोक कर ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सटेलिया तहसील मिश्रिख जटपुरवा सीतापुर निवासी अंकित पाल बताया। जांच पड़ताल के बाद दरोगा ने ट्रक चालक के खिलाफ पनकी थाने में किसी की जान को खतरे में डालने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई।इसके साथ ही ट्रक को सीज कर दिया है।
डीसीपी ने बताया कि भौती हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों का संज्ञान लेते हुए रांग साइड आ रहे ट्रक चालक के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज को हाईवे जाता है। इस वजह से हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा हुआ है। यूपी के साथ ही कई राज्यों के लोग कानपुर के हाईवे से होते हुए प्रयागराज जा रहे हैं। इससे प्रयागराज जा रहे कई परिवार हादसे का शिकार हुए हैं।
पनकी से लेकर भौती तक हाईवे पर रांग साइड वाहनों और हाइवे किनारे खड़े वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं। इसे देखते हुए पनकी और सचेंडी थाने की पुलिस को रांग साइड आने वाले वाहनों और हाईवे पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। ताकि पनकी से लेकर सचेंडी तक होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके।