
आ स. संवाददाता
कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मोहल्ला कमेटी मीटिंग में हिस्सा लिया। इस बैठक में क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक और महिलाएं शामिल हुईं। थाना प्रभारी ग्वालटोली भी मौके पर उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को बढ़ावा देना था।
पुलिस आयुक्त ने क्षेत्र की शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने बीट पुलिसिंग के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया और इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों से पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने की अपील की, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।