December 12, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के बिल्हौर में बाइक से सब्जी लेने कन्नौज जा रहा एक सब्जी विक्रेता रोड पर खड़े डंपर में पीछे से टकरा गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
बिल्हौर के पूरा कस्बा निवासी प्रभात राठौड़ सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह रोज कन्नौज की बाजार से सब्जी खरीदने जाता था। हमेशा की तरह शनिवार की तड़के सुबह वह सब्जी खरीदने कन्नौज के लिए निकला था। प्रभात कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर मिट्टी लदे एक खड़े डंपर में पीछे से जा कर टकरा गया। इस हादसे में सब्जी विक्रेता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर रोड पर खड़े किए गए डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।