October 5, 2024

कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों के लिए अब स्लीपिंग पॉड जैसी सुविधा को शुरु कर दिया गया है। हालांकि उसके लिए शुल्क थोडा मंहगा अवश्य है क्योंकि महज एक घन्टे के लिए यात्री को 150 रुपए अदा करना होगा लेकिन उसमें निजता का हनन नही हो सकेगा। सेन्ट्रल के एक नम्बर प्लेटफार्म में अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को आराम करने या फिर रुकने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रेलवे ने स्लीपिंग पॉड्स होटल की सुविधा शुरू कर दी गई है। एक सिंगल व्यक्ति को 1 घंटे के लिए 150 रुपए देना होगा।ये पॉड्स एक से 24 घंटे तक के लिए सिंगल, डबल और परिवार के चार लोगों के लिए बुक होंगे। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, एसीएम संतोष त्रिपाठी ने इसकी शुरुआत की। स्लीपिंग पॉड्स में एसी होटल के कमरे जैसी सुविधाएं और वाई-फाई की भी मुफ्त सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।स्टेशन पर 38 स्लीपिंग पॉड बनाए गए हैं। सभी पॉड कैंट साइड 1 नंबर प्लेटफॉर्म साइड पर ही बनाए गए हैं। स्लीपिंग पॉड में प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा गया है एक पॉड 6 फुट का है। पॉड के अंदर डिजिटल लाइट, चार्जिंग प्वाइंट, एसी और सोने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।सुरक्षा की बात करें तो इसको आग से बचाने वाले मैटेरियल से तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश में कानपुर सेंट्रल दूसरा स्टेशन है, जहां ये सुविधा शुरू की गई है। इससे पहले प्रयागराज में ये सुविधा शुरू की जा चुकी है।