आ स. संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वानिकी महाविद्यालय के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र, छात्राओं हेतु वानिकी एवं वन प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल के डॉ. एसपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को वनों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों के बारे में भी अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण में विकार उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे शुद्ध ऑक्सीजन जो कि प्राण वायु है उसकी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शुद्ध वायु हेतु हमें कृषि के साथ-साथ वानिकी प्रबंधन पर भी कार्य करना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने आईएफएस भोपाल द्वारा विकसित किए गए विभिन्न मॉडलों के बारे में भी जागरूक किया। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे एमबीए कार्यक्रम के बारे में भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मुनीश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान में वनों की उपयोगिता सहित अन्य विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में टीचिंग एसोसिएट पूजा शर्मा, ताहिरा अर्जुमंद एवं डॉ. ब्रजेश कुमार सहित लगभग 120 छात्र, छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।