January 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय के  स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा ओपन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग के ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम का मैनेजमेंट और कॉमर्स के छात्रों के लिए शिक्षारम्भ कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. सुधांशु पांड्या, डीन व डायरेक्टर, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने छात्रों को बताया कि कैसे ऑनलाइन माध्यम से हम अपनी शिक्षा को बेहतर बना सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

प्रो.अंशु यादव, डीन ऑफ प्रोजेक्ट ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए असफलताओं से पार पाने की योजना बतायी और प्रो. संदीप कुमार सिंह, डायरेक्टर, सेंटर ऑफ डिस्टेंस ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम ने छात्रों को ओडीएल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

डॉ. अंशु सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर, सेंटर ऑफ डिस्टेंस ऑनलाइन लर्निंग ने डी- कोड की कार्यकरिणी के सदस्य के बारे में बताया। सोनम गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से ओडीएल, ओ एल स्टडी प्रक्रिया को छात्रों को समझाया।

इस कार्यक्रम का संचालन पल्लवी मिश्रा और मानसी बाजपेई ने किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. चारू खान और डॉ. अर्पणा कटियार द्वारा किया गया।

इस ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम में डी-कोड की कार्यकारिणी के सदस्य, डिप्टी डायरेक्टर प्रो. आशीष कुमार श्रीवास्तव, लाइब्रेरियन और असिस्टेंट डायरेक्टर, डॉ. संजीव कुमार सिंह और टेक्निकल मैनेजर सोमेश कुमार मल्होत्रा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, पी.एन. पांडे, राहुल अग्रवाल तथा अन्य ने भी भाग लिया।