April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चकेरी में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस दौरान युवक के पत्नी और बच्चे मायके में थे। मायके से आने के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पति का मर्डर किया गया है। पुलिस आनन-फानन में सिद्धनाथ घाट पहुंची और पानी डालकर जलती चिता को बुझाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहने वाले सोहन लाल द्विवेदी बिजली मैकेनिक थे। उनके घर में पत्नी नीलम और तीन बेटियां हैं। इसी घर में सोहन का छोटा भाई ज्ञानी उर्फ मोहन भी अपने परिवार के साथ रहता है।
नीलम ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के गया जिले की रहने वाली है। कुछ दिन पहले वह मायके गई थी। 9 अप्रैल को सूचना मिली कि उनके पति की मौत हो गई है।उनके पति सुबह बिस्तर से सोकर नहीं उठे तो साथ में रहने वाले भाई ज्ञानी ने देखा तो इसकी जानकारी दी। इसके बाद पत्नी नीलम अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने भाई प्रदीप के साथ 10 अप्रैल की रात को घर पहुंची।
पत्नी का आरोप है कि उनके पति की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव उठाने के बाद उनके सिर से खून रिस रहा था। जब उन्होंने इस बात की पड़ताल की तो पति की मौत संदिग्ध का मामला सामने आया।
इधर परिवार के लोग आनन-फानन में शव को जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट लेकर पहुंच गए और शव का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। लेकिन मृतक की पत्नी और साले ने तब तक पुलिस को सूचना दे दी।

मृतक के भाई ने शव को चिता पर रखकर आग लगा दी थी। थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच गई और चिता को पानी डालकर बुझाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।