
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन में कल रात हुई दर्दनाक घटना के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी क्राउड मैनेजमेंट को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है।
डीएम ने रविवार सुबह सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश दिए हैं कि स्टेशनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी जाएं।
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। यहां पर प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी और एसीएम की तैनाती की गई है। एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीआरपी थाना प्रभारी समेत आरपीएफ अधिकारियों से भी स्थिति की जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर दम पूरी तैयारी होनी चाहिए।