December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  बाल दिवस के अवसर पर जिला जज,अपर  जिला जज, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी (नगर) एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग के अर्न्तगत नगर में संचालित तीनो राजकीय संस्थाओं में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करके उनका  उत्साहवर्धन  किया गया।

बाल दिवस के अवसर पर राजकीय संस्थाओं में आयोजित बाल कार्निवाल 2024 के अन्तर्गत राजकीय बाल गृह (बालिका) यूनिट-1, स्वरूपनगर के द्वारा बाल कार्निवाल में एवं बालिकओं के द्वारा नाटक, गायन-गीत का मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।

इसी क्रम में राजकीय  बाल गृह (बालिका) यूनिट-2, सूर्यविहार, ख्यौरा की बालिकाओ के द्वारा गीत-गायन, नाटक, योगा मेडिटेशन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करे गयें।  इस अवसर पर राजकीय बाल गृह (बालक), कल्यानपुर के बालको को बाल दिवस पर कारगिल पार्क व जापानी पार्क के साथ छत्रपति साहू जी महराज विश्वविद्यालय का  भ्रमण कराया गया।

बाल दिवस के समापन समारोह जिला जज, अपर  जिला जज, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी (नगर) एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपरोक्त तीनो राजकीय संस्थाओं के बालक-बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वालों को पुरस्कार वितरण करने के साथ अन्य उपहार वितरित किये गये।

उपरोक्त तीनो संस्थाओ के बालक-बालिकाओं ने बाल दिवस के अवसर पर बडें आनन्द एवं प्रसन्नता के साथ विभिन्न कार्यक्रमो मे सम्मलित होकर  अपने प्रिय चाचा नेहरू का जन्म दिवस बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया।