September 15, 2024
कानपुर। नगर में जल्द ही होने वाले  सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव को देखते हुए नगर निगम ने भी विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।मंजूरी मिलने पर भैरोघाट का जीर्णोद्धार, पांच कम्युनिटी सेंटर, सड़कों, नालों, फुटपाथ समेत अन्य निर्माण कार्य करवाए जाने हैं। मुख्यमंत्री योगी 29 अगस्त को नगर आकर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा कर सकते हैं।  उपचुनाव नजदीक देख नगर निगम ने लगभग 39 करोड़ रुपये से 12 विकास कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से स्वीकृति मिलते ही निविदा प्रक्रिया द्वारा शीघ्र काम शुरू कराने की योजना है। जाजमऊ आगजनी मामले में सजा होने के कारण सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इसलिये सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं। दशकों से समाजवादी पार्टी के कब्जे में रही सीट को हथियाने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा रखा है। शासन से मिले निर्देशों के कारण नगर निगम, जलकल विभाग, केस्को सहित विभिन्न विभाग इस क्षेत्र में विकास कार्य कराने की योजना बना रहे हैं। नगर निगम ने भी इस विधानसभा क्षेत्र के 10 वार्डों में करीब 39 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने की तैयारी की  है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को यहां आ सकते हैं। उनके संभावित दौरे को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *