February 9, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
काकादेव में एक युवक को महज 100 रुपए के लिए पीटपीट कर मरणासन्न करने के मामले में काकादेव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित युवक रीड़ की हड्‌डी और सिर पर गंभीर चोट लगने से चलने-फिरने में लाचार हो गया है। अफसरों के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शास्त्री नगर में रहने वाली राजरानी ने बताया कि मेरा बेटा अंकित इलाके के सुरज और बउवा के साथ झांकी में  प्रोग्राम करने गया था। राजरानी के पास कॉल आया कि आपका बेटा अंकित गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में एडमिट है।
इसपर उन्होंने हैलट जाकर बेटे को देखा। तब उन्हें पता चला कि झांकी में प्रोग्राम करने पर सूरज मेरे बेटे को 300 की जगह दो-दो सौ रुपए दे रहा था। इसी का विरोध करते हुए उसने अपना 100 रुपए और मेहनताना मांगा। इससे  झल्लाए सूरज ने अपने साथी शास्त्री नगर निवासी बउआ और अमन को बुला लिया और बेटे अंकित को बेरहमी से पीटा। उन्होंने इतना पीटा कि अंकित का सिर फट गया और रीड़ की हड्‌डी में गंभीर चोट आने से वो अचेत हो गया। पिटाई के चलते वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया। सूचना पर पहुंचे इलाके के लोगों और पुलिस ने उसे हैलट में एडमिट कराया।
काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित पक्ष को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही पीड़ित का मेडिकल एनालिसिस भी किया जा रहा है। जांच पूरी होते ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।