June 20, 2025


संवाददाता
लखनऊ/ कानपुर। आज मर्चेण्ट चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने श्रमायुक्त, उत्तर प्रदेश से मुलाकात की। इस बैठक में चेयरमैन इण्डस्ट्री कमेटी श्री सुशील शर्मा, एडवाइजर कमेटी श्री प्रेम मनोहर गुप्ता और वाइस चेयरमैन श्री याग्वेन्द्र सचान शामिल थे।
मुलाकात के दौरान मर्चेण्ट चैम्बर के पदाधिकारियों ने श्रमायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें केन्द्रीय निरीक्षण प्रणाली (CIS) के तहत किए जा रहे निरीक्षणों के संबंध में पोर्टल पर अपलोड चेकलिस्ट में कुछ सुझाव देने का अनुरोध किया गया है। श्रमायुक्त ने इन सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

पोर्टल की व्यवस्था और नये संशोधन:

श्रमायुक्त ने मर्चेण्ट चैम्बर के पदाधिकारियों को पोर्टल की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और नये संशोधनों के बारे में बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कारखानों और अधिष्ठानों में नियोजित सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाना चाहिए। साथ ही, कारखानों के पंजीकरण और नवीनीकरण में सेवायोजक/भागीदार का मोबाइल नंबर अवश्य अपलोड किया जाना चाहिए, ताकि निरीक्षण की सूचना SMS के माध्यम से 48 घंटे पूर्व दी जा सके।

श्रमायुक्त के निर्देशों के अनुपालन में कारखानों और अधिष्ठानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, ताकि वे नियमानुसार अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर सकें और पंजीकरण व नवीनीकरण के दौरान मोबाइल नंबर अपलोड कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *