November 6, 2024

आ स.संवाददाता  

कानपुर। क्रिकेट के नए घरेलू सीजन के पहले दो मैचों में उत्तर प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम में कई समस्याएं नजर आयी हैं। अगर इन समस्याओं का निराकरण नही किया गया और टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा तो हालात पिछले सीजन जैसे होने में समय नही लग सकेगा। प्रदेश टीम में कई सीजन से चीजें नहीं बदली नही दिखायी पडी हैं।  इस साल के सीजन में देखा जाए तो खेले गए दो मैचों में अगर गेंदबाज पहली पारी में बंगाल को रोकने में विफल रहे, तो बल्लेबाज भी अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते हुए पाए गए और बढ़त गंवा बैठे। दूसरी पारी में भी घरेलू टीम की कहानी लगभग वैसी ही रही, जब गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही संघर्ष करते रहे, सिवाय भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप खिलाड़ी प्रियम गर्ग के, जिन्होंने शतक जड़कर यूपी की हार बचाई।वहीं दूसरे मैच में भी हालात कुछ खास नहीं बदले, वह भी हरियाणा के खिलाफ घरेलू मैदान पर, जहां उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद पहली पारी में बढ़त गंवा दी। इसमें कप्तान आर्यन जुयाल का शतक भी शामिल था। टीम इंडिया के टी20 विशेषज्ञ रिंकू सिंह ने भी घरेलू सत्र का अपना पहला अर्धशतक लगाया।

उत्तर प्रदेश अब मेजबान पंजाब के खिलाफ अपने अगले लीग मैच में जीत की स्थिति में है, जो शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में शुरू हो रहा है और जीत की शुरुआत करने के लिए, उन्हें प्लेइंग इलेवन में अपने सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शामिल करने की आवश्यकता है, लेकिन टीम प्रबंधन अपने अहंकार में डूबी दिखायी दे रही है जिसमें सहयोगी स्टाफ भी शामिल है, टीम में अच्छे खिलाड़ियों जैसे कि शानदार मध्यक्रम के बल्लेबाज समीर रिजवी और लेग स्पिनर जीशान अंसारी को नहीं चाहता है, जो कमाल करने के बाद भी टीम से बाहर हैं।पंजाब के खिलाफ मैच में यूपी की रणजी टीम को पूरी ताकत से काम करने की जरूरत है। पंजाब की टीम तीन जीत के अलावा इस सत्र में अपने शेष छह मैचों में पहली पारी में बढ़त सुनिश्चित करने के साथ ही नाकआउट में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चयन समिति के एक पूर्व सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा रणजी ट्रॉफी में अंतिम एकादश में रिजवी और अंसारी को शामिल करने की जरूरत है क्योंकि आपके कई बल्लेबाज विफल रहे हैं और स्पिनर सौरभ कुमार भी विफल रहे हैं, जिन्होंने अब तक दो मैचों में तीन विकेट लिए हैं। टीम प्रबंधन चाहता है कि दिल्ली के पूर्व कप्तान नितीश राणा पंजाब के खिलाफ मैच खेलें, हालांकि इस बल्लेबाज ने अब तक तीन मैचों में 14.66 की औसत से 44 रन ही बना पाए हैं। वह उतना प्रभावी नहीं रहे जिसके लिए उन्हे प्रदेश टीम में लाया गया था। यूपीसीए के एक सूत्र ने कहा कि टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि कप्तान आर्यन जुयाल (216 रन), प्रियम गर्ग (110 रन), रिंकू सिंह (89 रन) और सिद्धार्थ यादव (87 रन) को छोड़कर अन्य सभी पहले दो मैचों में संघर्ष करते नजर आए। प्रदेश को पंजाब के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज यश दयाल और आकिब खान की कमी खलेगी क्योंकि ये दोनों तेज गेंदबाज एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारत ए और इमर्जिंग टीम के साथ हैं।