December 12, 2024

आ स.संवाददाता 

कानपुर। ससुरालीजन दहेज के लोभ में इतना गिर गए कि नवविवाहिता बहू की जान ही ले ली। घाटमपुर स्थित जगदीशपुर गांव में हुई नवविवाहिता की मौत के मामले में दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने  मृतका नवविवाहिता का पोस्टमार्टम करवाया था। इसके बाद परिजनो ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम की  रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
फतेहपुर जनपद के बरवा गांव निवासी अनुज कुमार तिवारी ने घाटमपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उन्होंने अपनी भांजी ऋचा पान्डेय की शादी  जगदीशपुर गाँव निवासी धन्नजय शुक्ला से 18 अप्रैल को की थी। लेकिन शादी के बाद ऋचा के पति धन्नजय शुक्ला, ससुर अरबिन्द कुमार शुक्ला, सास गीता देवी, देवर गोपाल व श्याम जी शुक्ला, ननद कल्पना और नन्दोई प्रफ्फुल बाजपेई शादी में मिले हुए दान दहेज से सन्तुष्ट नहीं थे। सभी लोग आए दिन उनकी भांजी ऋचा  से दहेज में एक लाख रुपये नकद की मांग करते थे। एक लाख रुपये न दे पाने पर ससुरालीजन उनकी भांजी को परेशान करते थे। उन्होंने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी भांजी को जान से मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामा की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि  मामा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।