आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के अशोक नगर में कोई नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंककर चला गया। सुबह सफाई कर्मी हेमराज जब झाड़ू लगा रहा था, तब उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। हेमराज ने बच्ची को कूड़े से उठाया और क्षेत्रीय लोंगो के साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सफाई कर्मचारी हेमराज ने बताया कि बच्ची को झोले में रखकर फेंका गया था। उसे पहले अखबार के कागज में लपेटने के बाद झोले में रखकर फेंक दिया गया था। जब वो रोने लगी थी तो मैंने झोला खोलकर देखा और इसके बाद सभी को उसकी सूचना दी।
अशोक नगर क्षेत्र की पूर्व पार्षद नमिता मिश्रा को भी सफाई कर्मी ने जानकारी दी थी। नमिता ने मौके पर पहुंचकर देखा कि नवजात बच्ची को झोले में भरकर नाली के किनारे फेंक दिया गया था। नमिता मिश्रा ने बच्ची की सफाई कर, उसे कपड़े पहनाये और एंबुलेंस को सूचना दी। बच्ची को हैलट के जच्चा-बच्चा वार्ड मे भर्ती करा दिया गया है।
नमिता ने बताया कि नवजात बच्ची को देखकर लग रहा था कि उसका जन्म आज सुबह ही हुआ है। उसकी सांसें बेहद धीमी चल रही थीं। वक्त रहते बच्ची को सफाई कर्मी ने देख लिया, अगर ज्यादा देर हो जाती तो आवारा कुत्ते भी नोंच कर उसकी जान ले सकते थे।