—ये कानपुर है रामपुर नहीं, भाजपा की फुटबाल हुई पंचर : सपा विधायक।

ओसामा रसूल
कानपुर। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों में बहुचर्चित सीसामाऊ सीट पर सपा की ऐतिहासिक चौथी जीत से सपाइयों में जश्न का माहौल दिखा। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर सपा प्रत्याशी ने पांचवीं बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के कारण इरफान की सदस्यता खत्म किए जाने की वजह से यहां उपचुनाव हुआ है। पूर्व विधायक हाजी मुश्ताक सोलंकी की बहू नसीम सोलंकी घरेलू महिला हैं। साल 2022 में हुए जाजमऊ आगजनी मामले में उनके पति इरफान सोलंकी को 7 साल की कैद हुई तो उन्होंने ही कोर्ट से लेकर घर संभाला। सीसामऊ इलाके में सोलंकी परिवार का काफी नाम है। सपा ने सोलंकी परिवार के नाम और इरफान के जेल जाने से उत्पन्न सहानुभूति को भुनाने के लिए नसीम को टिकट देकर बड़ा दांव चला और सफलता हासिल की। वहीं सीसामऊ से भाजपा ने पुनः सुरेश अवस्थी पर दांव लगाया था, सुरेश अवस्थी ने नसीम सोलंकी को टक्कर तो कड़ी दी, लेकिन पिछली बार से लग भग तीन हजार अधिक वोटों से हार गए। उपचुनाव में नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने 61037 वोट पाए। नसीम सोलंकी ने सुरेेश अवस्थी को 8629 मतों से हरा दिया है। इसी के साथ 28 साल का इंतजार अभी बरकरार ही रहेगा।

चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों की जन सभा कराने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सपा की जीत के तिलिस्म को नहीं तोड़ पाए। शनिवार को मतगणना वाले दिन पहले राउंड से आखिरी राउंड तक नसीम सोलंकी बढ़त बनाए रही और यह बढ़त अंत तक जारी रही। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का सीसामऊ सीट पर इस बार दूसरा चुनाव था। इससे पूर्व 2017 में वह नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी से 5826 मतों से चुनाव हार चुके हैं।
शनिवार को प्रातः आठ बजे से नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना शुरू हो गई थी। दूसरे राउंड में नसीम सोलंकी 2351 मतों से आगे रही। तीसरे राउंड में 496 मतों से आगे रही। चौथे राउंड में सुरेश आवस्थी 39 वोंटों से आगे रहे। पांचवें राउंड में नसीम फिर 4378 वोटों से आगे हो गई। इसी तरह छठवें राउंड में 10516 वोटों से बढ़त बना ली। दसवें राउंड में नसीम सोलंकी ने 30694 वोटों की बढ़ी बढ़त बना ली। पंद्रवे राउंड में 26287 वोटों से आगे चलती रही। उन्नीसवें राउंड में 13772 वोटों से बढ़त बनाए रही। बीसवें राउंड में 8629 वोटों से नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कराई। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर नजर आई इसके साथ ही नसीम सोलंकी की जीत के बाद पूर्व नगर अध्यक्ष मोईन खान इतना भावुक हुए कि रो पड़े।
गौरतलब हो यदि सोलंकी परिवार की बात करें तो परिवार ने 7 वीं बार लगातार चुनाव में जीत दर्ज की है। इससे पूर्व आर्य नगर सीट में दो बार नसीम सोलंकी के ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी 1996 से 2000 तक लगातार दो बार जीते थे और फिर 2007 में इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की। परिसीमन के बाद सीसामऊ सीट पर 2012, 2017, 2022 के बाद सोलंकी परिवार की ये चौथी जीत है।
कांटे की टक्कर के बाद सुरेश अवस्थी को सीसामाऊ की जनता ने नकारा।

यदि देखा जाए तो भाजपा इस सीट को हासिल करने के लिए सन 1996 से तरस रही है। भूतपूर्व में यह सीट भाजपा प्रत्याशी राकेश सोनकर ने 1996 में सीपीएम प्रत्याशी दौलत राम को हराकर सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कराई थी। उसके बाद से भाजपा लगातार इस सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है। इस बार पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद भाजपा के प्रमुख नेताओं को जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
सीसामऊ की जनता लाठी-डंडे से वोट नहीं करती : सपा विधायक।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- यह फुटबॉल प्यार का संकेत है। सीसामऊ की जनता ने बताया है कि जनता लाठी-डंडे से नहीं, प्यार से वोट करती है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- ये कानपुर है रामपुर नहीं ,भाजपा की फुटबाल हुई पंचर, मुख्यमंत्री के तीन दौरे भी नहीं दिला सके जीत, घमंड हुआ चकना चूर।
जीत के बाद कैंप कार्यालय में मनाया गया जश्न।
पार्टी कैंप कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं ने सपा का झंडा लहराते हुए इस जश्न को मनाया। इसके अलावा कैंप पर आतिशबाजी भी की गई। जीत की खबर सुनते ही कैंप कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे। इरफान सोलंकी जिंदाबाद, नसीम सोलंकी जिंदाबाद, जेल के ताले टूटेंगे इरफान भैया छूटेंगे जैसे नारे लगे। सपा समर्थक एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। वहीं विक्ट्री का निशाना बनाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली। कैंप कार्यालय में विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम, नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, हाजी ज़ियाउल हक समेत कई बड़े नेता मौके पर मौजूद रहे। जीत के बाद सपा कार्यालय में भीड़ बढ़ती देख बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई। पुलिस ने सभी से घर जाने को कहा। इस पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- ‘ पुलिस वाले चुनाव हार गये हैं’, एक महीने से हम लोग पुलिस की लाठी खा रहे थे, अब कम से कम जश्न तो मना लेने दीजिए।