December 13, 2024

-नगर से अपहरण करके कन्नौज में की थी हत्या।

कानपुर। दो साल से पुलिस के साथ आँख मिचौली  खेल रहा हत्यारा आखिर हत्थे चढ़ ही गया। जब मिली पक्की सूचना पर हुई मुठभेड़ में जाजमऊ पुलिस ने किशोरी की अपहरण के बाद जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर  लिया। शातिर ने किशोरी को कानपुर से अपहरण किया और कन्नौज जनपद के सौरिख के पास स्थित गांव में हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया था। हत्या के बाद वह पिछले दो साल से फरार चल रहा था।
जाजमऊ पुलिस ने जब आरोपी दीपक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर सीधे फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने भी घेराबंदी करते हुए पैर में गोली मारकर उसे  दबोच लिया।

डीसीपी  ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के अपहरण और हत्या में कन्नौज के सौरिख मोहद्दीपुर निजामपुर निवासी दीपक दो साल से फरार चल रहा था। शातिर की तलाश में जाजमऊ पुलिस लगी थी। पुलिस को इनपुट मिला कि शनिवार तड़के दीपक की लोकेशन न्यू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास है। पुलिस ने दीपक की घेराबंदी की तो शातिर वाटर प्लांट के पाइप के पीछे छिप गया और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दीपक के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। दीपक के पास से तमंचा और 6 कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसे कांशीराम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए एडमिट कराया गया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

कन्नौज के सौरिख के मौहद्दीपुर निजामपुर निवासी दीपक जाजमऊ में किराए के मकान में रहता था। इस दौरान उसने एक परिवार से नजदीकी बढ़ाई और उनकी 16 साल की बेटी को अगवा करके भाग निकला। पीड़ित परिवार ने जाजमऊ थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दीपक पीड़ित परिवार की फाइनेंस पर ली गई बाइक को भी अपने साथ ले गया था। सात महीने बाद किशोरी का शव सौरिख में तालाब में पड़ा मिला था।
परिजनों ने बेटी के शव की शिनाख्त की थी। इसके बाद आरोपी दीपक पर अपहरण के साथ ही हत्या और सबूत मिटाने  समेत अन्य गंभीर धाराएं बढ़ाई गई थी। इसके बाद दो साल से वह लगातार फरार चल रहा था।