January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर में जल्द ही नई पार्किंग नीति लागू हो सकती है। इसको लेकर नगर निगम ने एक कमेटी का गठन किया है। जो इस पर अपनी रिपोर्ट देगी। नई पार्किंग नीति के तहत नगर निगम की सीमा के अंदर सार्वजनिक सड़कों व स्थलों पर रात्रिकालीन पार्किंग शुल्क देना होगा।
वाहनों को पार्क करने पर प्रति रात्रि 100 रुपए, साप्ताहिक 300 रुपए, मासिक एक हजार रुपए और वार्षिक दस हजार रुपए रखा गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई पार्किंग पर भी ये नीति लागू होगी।
पार्किंग स्थानों पर दो घंटे के लिए दोपहिया का 15 रुपये और चौपहिया वाहन का 30 रुपये, रात्रि पार्किंग के लिए दोपहिया का 50 और चौपहिया वाहन का 100 रुपये शुल्क रखा गया है।
वहीं 24 घंटे के लिए दोपहिया वाहन को 57 रुपये और चौपहिया वाहन को 120 रुपये, जबकि मासिक पास में दोपहिया वाइन के लिए 855 और चार पहिया वाहन के लिए 1800 रुपये देने होंगे।
नगर निगम सदन में यह प्रस्ताव लाया गया। शासन द्वारा लागू इस नीति में पार्किंग शुल्क और पार्किंग की जगह को लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद इसे शहर में लागू की जाएगा। महापौर प्रमिला पांडेय ने इस नीति को लेकर बताया कि कमेटी गठित की गई है, इसे अगले सदन में रखा जाएगा।
नई नीति के तहत शहर में इसे लागू करने से पहले पार्किंग प्रबंधन समिति का भी गठन किया जाएगा। इस कमेटी में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में केडीए सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट, पीडब्लूडी, नगर निगम जोनल अधिकारी, लेखाधिकारी और आरटीओ विभाग के भी अधिकारीयों को शामिल किया जाएगा।
नई नीति के तहत रात्रिकालीन पार्किंग के लिए नगर निगम से परमिट लेकर शुल्क अदा करना होगा। परमिट न लेने पर 3 गुना शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा शहर में दो घंटे के लिए न्यूनतम पार्किंग शुल्क 15 रुपए निर्धारित किया जा सकता है।