June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
अब ननद के घर 90 लाख की चोरी के मामले में सपा विधायक नसीम सोलंकी खुद मैदान में उतर गईं है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से ऑफिस जाकर मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर ने सपा विधायक को जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। 

दो दिन पूर्व विधायक की ननद के मकान में घुसे तीन नकाबपोश चोरों ने ढाई लाख की नकदी समेत 90 लाख की चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई है।
सुबह सपा विधायक नसीम सोलंकी पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची। सपा विधायक ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। सपा विधायक ने इस प्रकरण में बात करने पर चोरी हुई रकम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि काफी बड़ा नुकसान हुआ है। सपा विधायक ने कहा कि वो दो दिन से बाहर थी। उन्हें सूचना मिली थी। जब वो लौटकर आई तब उन्होंने ननद के घर जाकर घटना की जानकारी ली।
सपा विधायक ने कमीश्नर से कहा कि ज्यादा देर न हो जाए जिससे चोरी गया माल इधर उधर ठिकाने लगा दिया जाए। सपा विधायक के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि पुलिस बहुत तत्परता से मामले को देख रही हैं, और मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा।
नसीम के बहनोई चमड़ा कारोबारी जावेद आलम ने कहा कि उन्हें इस घटना को लेकर किसी पर शक नहीं है। कारोबारी ने कहा कि उन्हें पता चला कि चोरों ने तीन चार घरों को निशाना बनाया था। उनके यहां से चोर ढाई लाख रुपए नकद और एक किलो से ऊपर सोने के जेवरात चोरी कर ले गए हैं।
एडीसीपी ईस्ट मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें शातिर चोर स्कॉर्पियो कार से आते दिखे हैं। उस गाड़ी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एडीसीपी ने बताया कि अब तक की जांच में यह भी सम्भावना है कि घटना में कारोबारी का कोई करीबी भी शामिल हो। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। जो अलग अलग काम कर रही है।
पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए डिफेंस कॉलोनी स्थित कारोबारी के मकान से लेकर आसपास के इलाकों में पुलिस ने 80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम शुक्लागंज उन्नाव तक मुखबिरों के सम्पर्क में गई है। जो तीन शातिर सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं। उनकी फोटो मुखबिरों के बीच बांट दी गई है। उनके जरिए भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है।